Ranchi : 29वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व सीनियर थांग-टा चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड करेगा. 24 से 26 नवंबर 2024 तक रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में यह आयोजित किया जायेगा. झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्वदेशी खेल थांग टा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर के लगभग 500 चुनिंदा पुरुष तथा महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड थांग-टा संघ चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए जल्द ही बैठक कर आयोजन समिति का गठन करेगा. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-in-the-schools-of-bihar-the-children-will-be-like-this-the-work-is-being-done-to-remove-lice-from-the-head/">अब
बिहार के स्कूलों में ऐसे ही निहाल होंगे नौनिहाल, सिर से जूं निकलवाने का हो रहा काम [wpse_comments_template]

29वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा झारखंड
